Skip to main content

Featured

Preview your Privacy Policy

 Privacy Policy for 2timemakemony At 2timemakemony.blogspot.com/?m=1, accessible from 2timemakemony.blogspot.com/?m=1, one of our main priorities is the privacy of our visitors. This Privacy Policy document contains types of information that is collected and recorded by 2timemakemony.blogspot.com/?m=1 and how we use it. If you have additional questions or require more information about our Privacy Policy, do not hesitate to contact us. This Privacy Policy applies only to our online activities and is valid for visitors to our website with regards to the information that they shared and/or collect in 2timemakemony.blogspot.com/?m=1. This policy is not applicable to any information collected offline or via channels other than this website. Consent By using our website, you hereby consent to our Privacy Policy and agree to its terms. Information we collect The personal information that you are asked to provide, and the reasons why you are asked to provide it, will be made clear to you ...

एक्सपोर्ट ऑप्शन से घर बैठे पैसे कैसे कमाये

clear: both;">
एक्सपोर्ट ऑप्शन से घर बैठे पैसे कैसे कमाये 6 तरीकेः महिलाएं भी घर बैठे कमा सकती हैं पैसा, पहले महीने से होगी कमाई उन्हें उनकी एक सहेली ने बताया कि वो घर बैठे अपना कुकिंग का बिजनेस शुरू कर सकती है और पैसा कमा सकती है। Money BhaskarMay 16, 2015, 11:06 IST Facebook Whatsapp 6 तरीकेः महिलाएं भी घर बैठे कमा सकती हैं पैसा, पहले महीने से होगी कमाई नई दिल्ली. दिल्ली के मयूर विहार में रहने वाली राधिका कपूर की शादी पिछले साल नवंबर में हुई थी। दो महीने बाद घर में रहकर वो बोर होने लगीं। अचानक उन्हें उनकी एक सहेली ने बताया कि वो घर बैठे अपना कुकिंग का बिजनेस शुरू कर सकती है और पैसा कमा सकती है। बस फिर क्या था राधिका ने कुकिंग को अपना करियर बना लिया। आज राधिका महीने के 90 हजार रुपए कमाती हैं। आमतौर पर महिलाएं घर और परिवार का ख्‍याल रखने के चक्कर में करियर के साथ-साथ इन चीजों को भी नजरअंदाज कर देती हैं, लेकिन निराश होने की जरूरत नहीं है। हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे ही तरीके जिनसे महिलाएं घर बैठे कमाई कर सकती हैं। इन तरीकों को अपनाने के बाद पहले महीने से ही आप भी पैसा कमाना शुरू कर देंगी। कैसे कमाएं 90 हजार राधिका ने अपनी कुकिंग के जरिए मयूर विहार के एक गर्ल्स हॉस्टल में खाने की सप्लाई शुरू की। उन्होंने शुरुआत में 12 टिफिन के साथ ये सप्लाई शुरू की थी। आज उनके पास 60 टिफिन की डिलिवरी है। एक टिफिन पर 50 रुपए चार्ज करती हैं। इससे उनकी दिन की आमदनी 3000 रुपए है यानी महीने में 90 हजार रुपए। राधिका की ये कमाई पहले महीने से ही शुरू हो गई थी। हालांकि, पहले ये कमाई सिर्फ 18 हजार रुपए थी, लेकिन टिफिन की संख्या बढ़ने के साथ ही उनकी कमाई 90 हजार तक पहुंच गई। आप भी राधिका की तरह घर बैठे टिफिन सिस्‍टम शुरू कर सकती हैं। जो आपको अच्‍छी इनकम का मौका देता है। आगे की स्लाइड में पढ़िए ऐसे ही कुछ और तरीके, जिनसे महिलाएं भी घर बैठे कमाई कर सकती हैं.... नोटः तस्वीरों का इस्तेमाल प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। 6 तरीकेः महिलाएं भी घर बैठे कमा सकती हैं पैसा, पहले महीने से होगी कमाई फ्रीलांसिंग राइटिंग जरूरी नहीं किसी दफ्तर में आठ घंटे की नौकरी करने के बाद ही पैसा कमाया जाए। अगर आपके अंदर लिखने-पढ़ने का हुनर छुपा है तो उसे बाहर निकालें। इन हुनर के जरिए भी आप घर बैठे कमाई कर सकती हैं। आप किसी मैग्‍जीन, अखबार के लिए घर बैठकर आर्टिकल लिख सकती हैं। कई पत्रिका और अखबार सिटीजन जर्नलिस्ट कैटेगरी में आम लोगों को मौका देते हैं कि वो उनके लिए आर्टिकल्स लिखें। इसके लिए प्रति आर्टिकल 200 रुपए तक चार्ज किया जाता है। हालांकि, हर जगह के लिहाज से ये चार्ज अलग हो सकता है, लेकिन इससे आपकी कमाई होने लगेगी। 6 तरीकेः महिलाएं भी घर बैठे कमा सकती हैं पैसा, पहले महीने से होगी कमाई मेकअप एंड ब्‍यूटी आज के दौर में मेकअप एंड ब्‍यूटिशियन को महिलाओं ने सबसे ज्‍यादा रोजगार के तौर पर अपनाया है। शुरुआत एक छोटे से ब्‍यूटी पार्लर से की जा सकती है। भविष्य में आप बिजनेस को आगे भी बढ़ा सकती हैं। इसके लिए जरूरी नहीं कि आपके पास शॉप या अलग से कोई जगह हो। आप घर बैठे भी एक दो क्लाइंट को सेवा दे सकते हैं। इससे आपकी कमाई भी होती रहेगी और घर पर रहने से बोझ भी नहीं बढ़ेगा। 6 तरीकेः महिलाएं भी घर बैठे कमा सकती हैं पैसा, पहले महीने से होगी कमाई ट्यूशन अपनी पढ़ाई को समय के साथ भूल जाने से अच्‍छा है आप खुद शिक्षक बन जाएं और जो आपने सीखा है, वो दूसरों को भी पढ़ा सकें। घर पर ट्यूशन लेना एक बेहतरीन ऑप्‍शन है। इसमें ज्यादा वक्त भी खर्च नहीं होता और आप भी समय के साथ अपडेट रहेंगी। आजकल मेट्रो शहरों में एक बच्चे को पढ़ाने के लिए ट्यूशन सेंटर 500 से 1000 रुपए तक चार्ज करते हैं। 6 तरीकेः महिलाएं भी घर बैठे कमा सकती हैं पैसा, पहले महीने से होगी कमाई ऑनलाइन सर्वे जॉब बदलते समय के साथ ऑनलाइन सर्वे जॉब में लोगों की डिमांड पहले की अपेक्षा काफी बढ़ी है। ऐसे में आप ऑनलाइन सर्वे में थोड़ा समय देकर घर बैठे अच्‍छी इनकम कर सकती हैं। ज्यादातर कंपनियां आपको मौका देती हैं कि उनके प्रोड्क्टस के लिए आप लोगों के प्रिव्यू लें और पब्लिक डिमांड के मुताबिक सर्विस डिलिवरी की बारिकियां बताएं। सर्वे करके कंपनी को देने की एवज में आपको अच्छी-खासी रकम मिल सकती है। ये काम आप कहीं से भी कर सकते हैं। इसके लिए किसी कंपनी के ऑफिस जाने की भी जरूरत नहीं। आप सिर्फ ऑनलाइन उनसे संपर्क करके उनके लिए काम करना शुरू कर सकती हैं। 6 तरीकेः महिलाएं भी घर बैठे कमा सकती हैं पैसा, पहले महीने से होगी कमाई हॉबी क्‍लासेस आपको पेंटिंग करने, गिटार बजाने जैसी कोई भी हॉबी रही है तो आप दूसरों को सिखाकर अपने लिए रोजगार की राह बनाने के साथ अच्‍छी कमाई भी कर सकती हैं। हॉबी क्‍लासेस को पिछले कुछ दिनों में 23 फीसदी महिलाओं ने अपनाया है। इससे एक महीने के भीतर आप 25 हजार रुपए तक की कमाई कर सकती हैं। इसके लिए आपको रोजाना ट्यूशन देने की भी जरूरत नहीं है। हफ्ते में आप सिर्फ तीन से चार क्लास भी ले सकते हैं। इसके लिए प्रति व्यक्ति 1000 रुपए या उससे अधिक भी चार्ज किया जाता है। TRENDING NOW Auto Expo 2018: मारुति ने पेश की कॉन्‍सेप्‍ट कार ई-सर्वाइवर, 2020 में लाएगी पहली इलेक्ट्रिक कार Auto Expo 2018: मारुति ने पेश की कॉन्‍सेप्‍ट कार ई-सर्वाइवर, 2020 में लाएगी पहली इलेक्ट्रिक कार Auto Expo 2018: मारुति सुजुकी ने शोकेस की कॉन्‍सेप्‍ट कार FutureS, ऑल्‍टो को कर सकती है रिप्‍लेस Auto Expo 2018: मारुति सुजुकी ने शोकेस की कॉन्‍सेप्‍ट कार FutureS, ऑल्‍टो को कर सकती है रिप्‍लेस RECOMMENDED wife के नाम पर खुलवाएं PPFअकाउंट, 15 साल में मिलेगा 40 लाख 10 करोड़ की शराब देकर उतारा बैंक का लोन, 8 करोड़ रुपए थे बकाया सितंबर में शुरू होगी 1 लाख आयुष्मान मित्र की भर्ती, जानें भर्ती की पूरी प्रक्रिया 78 करोड़ में बेचा टॉयलेट का पानी, अब उससे निकलने वाली गैस से चलती हैं 50 बसें Loading... पर्दे के पीछे की बेहद शॉकिंग है एयरहोस्टेस की लाइफ, इंटरव्यू में खोले राज बच्‍चे को नहीं होगी नौकरी की टेंशन, 2 हजार रुपए मंथली निवेश का ये है प्लान 30 दिन में दोगुनी कमाई, 1 लाख के बने 2 लाख, दिग्गज शेयरों पर भारी पड़ी सरकारी कंपनी HOCL आसानी से मिल जाएगा 10 लाख तक का लोन, लेकिन 6 बातों का रखें ध्‍यान Loading... Business Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitterपर फॉलो करे! Copyright © 2017 - 18 DB Corp ltd., All Rights Reserved.

Comments