Mobile से पैसे कैसे कमाये ? Mobile से पैसे कमाने वाली 10 Best Apps
आप जानते है कि Mobile से पैसे कैसे कमाये जाते है ? और Mobile से पैसे कमाने वाली 10 Best Apps कोन-कोनसी है जिनसे आप घर बैठे अपने मोबाइल की मदद से पैसे कमा सकते है अगर नही तो आज हम इसी के बारे में जानेंगे कि मोबाइल से पैसे कैसे कमाये जाते है ?
वेसे तो Mobile से पैसे कमाने के कई तरीके मोजूद है लेकिन जो तरीके safe है वो बहुत ही कम है आप Mobile Apps Se Paise तो कमा सकते है इसमें कोई शक नही है.
Mobile से पैसे कैसे कमाये ? Mobile से पैसे कमाने वाली 20 Best Apps
लेकिन 100 में से 90 Apps जो Playstore पर मोजूद है वो fake Apps है ये अपना काम तो पूरा करा लेती है लेकिन जब payment देना का time आता है तो ये Apps धोखा दे देती है.
इसीलिए किसी भी Apps को use करने से पहले उसके बारे में पता करले के वो App पैसे देती भी है या नही.
पैसे कमाने वाली Apps हमे पैसे क्यो और कैसे देती है ?
ये एक ऐसा सवाल है जो आपके दिमाग मे ज़रूर आया होगा कि Mobile से पैसे तो कमाये जा सकते है लेकिन ये Paise Kamane वाली Apps आपको पैसे क्यो देती है और पैसे कैसे देती है.
असल मे पैसे कमाने वाली Apps भी 2 प्रकार की होती है एक तो वो होती है जो अपनी App को popular करवाना और हर मोबाइल में install करवाना चाहती है.
इसीलिए वो अपना refer and earn system शुरू करती है जिसमे आपको उनकी apps को दूसरों से install करवाना होता है और बदले में आपको वो कुछ पैसे देती है.
दूसरे प्रकार की Apps वो होती है जो खुद पैसे कमाने चाहती है. इन Apps के owner अपनी App के ऊपर adsense के ads लगा देते है.
और आपसे उन ads के ऊपर click करने के कहते है जिससे उनकी अच्छी कमाई हो जाती है और बदले में आपको भी कुछ पैसे दे देती है.
Read Also —
WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye Full Guide 5 Best Tarike
अब रही बात की ये Apps पैसे कैसे देती है तो उसका कोई एक fix तरीका नही है कुछ Apps ऐसी होती है जो Recharge,Paytm Money, Coupon,PayPal के through पैसे देती है और कुछ Apps direct बैंक account में पैसे देती है.
1.Slide :
Slide App मेरी इस time की सबसे favorite App है जिससे मैंने सबसे ज़्यादा पैसे कमाये है और इसे इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है कोई भी व्यक्ति Slide App का इस्तेमाल करके मोबाइल से पैसे कमा सकता है.
Mobile से पैसे कैसे कमाये ? Mobile से पैसे कमाने वाली 20 Best Apps
Slide App से पैसे कमाने के लिये आपको इसमे दिए गये कुछ offers को पूरा करना होगा इसके साथ ही इसमे आपको कुछ special challenge भी दिए जायगे.
सबसे अच्छी बात इस App की यह है कि आप इस App से अपने मोबाइल को unlock करके भी पैसे कमा पाएंगे और इसमें आप refer and earn program से भी पैसे कमा सकते है.
बस आपको इस App को share करना है और अगर कोई भी व्यक्ति आपके भेजे गए लिंक से Slide App को install कर लेता है तो आपको Rs.10 मिल जाते है इस तरीके से आप और भी पैसे कमा सकते है.
Slide Download
2.Cashboss :
Cashboss भी काफी अच्छी App है पैसे कमाने के लिए इस App में आपको कुछ offers दिए जाते है जैसे कि Apps को install करना जब आप इसमे दी गयी Apps को install करेंगे तो आपको पैसे मिलेंगे.
और इसमे भी आपको refer pragram मिल जाता है जिसके अंतर्गत आपको अपने दोस्तों को इस app को share करना है और अगर 1 भी व्यक्ति आपके ज़रये इस app को install करके 1 offer पूरा कर लेता है तो आपको Rs.15 मिलते है और साथ ही आपके दोस्त को भी Rs15 मिलते है.
जब आपके Rs30 हो जाते है तो आप इन पैसो को अपने Paytm Account में भेज सकते है या फिर अपना मोबाइल रिचार्ज भी कर सकते है.
Comments
Post a Comment